बस्तर

सीआरपीएफ का एलमागुण्डा में चिकित्सा शिविर
16-Mar-2024 1:55 PM
सीआरपीएफ का एलमागुण्डा में चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,16 मार्च। शुक्रवार को अरविन्द राय, पुलिस उप महानिरीक्षक  के निर्देशानुसारजिला-सुकमा के ग्राम एलमागुण्डा क्षत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत फिल्ड अस्पताल एलमागुण्डा में चिकित्सा शिविर का आरंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम एल्मागुण्डा, मुरियापारा,भटटपाड एवं पटेलपारा के ग्रामीण सीआरपीएफ कैम्प एलमागुण्डा पहुंचे जहां सीआरपीएफ  131 बटा. के कमांण्डेट  अरूण कुमार के मार्गदशन में सहा. कमाण्डेन्ट  अनंत हंस एवं सहा. कमाण्डेन्ट हरिशचन्द्र कैडा ने ए0 एवं डी0/131 वाहिनी की टीम के साथ डॉक्टर दष्टमी अशोक चिकित्सा अधिकारी फिल्ड आस्पताल द्वारा ग्रामीणों की उचित चिकित्सा हेतु तीन दिवसीय मेडिकल कैम्प 15 से 17 मार्च  तक आरंभ किया गया है।

मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य चैकअप, मरीजों जिसमें, महिलाओं-पुरूष व बच्चों का उचित इलाज कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही साथ मलेरिया से बचने के उपाय व सही वक्त पर इलाज की सलाह डॉक्टर द्वारा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि चितागुफा थाना क्षेत्र का ग्राम एलमागुण्डा गांव करभी नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है। इस इलाके में चौबीसों घंटे नक्सलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से एलमागुण्डा में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है, उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा गामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी है। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ है। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बार में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

वर्तमान में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम एलमागुण्डा में ए एवं डी0/131 वाहिनी तनात सिविक एक्शन प्रोग्राम सीआरपीएफ का नियमित रूप से किया जानेवाला कार्यक्रम है, जिससे दुर्गम स्थान पर मौजूद ग्रामीणों को इसका लाभ वास्तविक रूप से मिलता है। क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है। हर  गाँव हमारा घर हैं, हम अपने परिवार रूपी सभी ग्रामीण लोगा को सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विकास कार्यों को करवाने, ग्रामीणों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान हेतु हम सदैव उनके साथ हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news