बलरामपुर

सडक़ में गड्ढे ही गड्ढे, हो रहे हादसे
16-Mar-2024 2:54 PM
सडक़ में गड्ढे ही गड्ढे, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,16 मार्च। रामानुजगंज को बलरामपुर अंबिकापुर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में गड्ढे हो चुके हैं, इन गड्ढों में अक्सर पानी भरा हुआ रहता है। पानी भरे हुए रहने के चलते आवानगम में परेशानी हो रही है। पहले अक्टूबर महीने में यहां मरम्मत हुई थी, लेकिन मरम्मत के बाद सडक़ फिर से जर्जर हो गई।

बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर लोगों का चलना काफी मुश्किल हो चुका है। जर्जर सडक़ और गड्ढों के कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। सडक़ पर भारी वाहन हिचकोले खाते हुए कभी भी छोटे वाहनों से टकरा सकते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने सडक़ को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से की, लेकिन अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।

मरम्मत की मांग कर रहे ग्रामीण

तातापानी के स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार सडक़ की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के अधिकारी सडक़ की मरम्मत करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सडक़ की हालत खराब होने से अंबिकापुर से रामानुजगंज पहुंचने में चार से पांच घंटे का समय लग रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news