रायगढ़

बेटी के कातिलों को सजा दिलाने तख्तियां लेकर धरने पर परिवार
17-Mar-2024 2:57 PM
बेटी के कातिलों को सजा दिलाने  तख्तियां लेकर धरने पर परिवार

जनवरी में संदिग्ध हालत में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 17 मार्च।
  रायगढ़ जिले छाल थाना क्षेत्र के ग्राम हाटी में स्थित सरकारी छात्रावास से नाबालिग के लापता होने और दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में पीडि़ता को न्याय नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने शनिवार की दोपहर रायगढ़ पहुंचकर एसपी आफिस के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे धरने में बैठकर प्रदर्शन किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमीलाल सारथी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे अपनी बेटी के कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

अमीलाल ने बताया कि ढाई माह पहले छाल थाना क्षेत्र में स्थिति हाटी कन्या छात्रावास से उनकी नाबालिग बेटी के गायब होने और उसके दो दिन बाद संजय राठिया के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। इस घटना के बाद पीडि़त परिवार अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने कभी छाल तो कभी जोबी चौकी के चक्कर पर चक्कर लगाता रहा लेकिन इसके बावजूद न्याय नहीं मिल सका।

इस स्थिति में पिछले दिनों पीडि़त परिजनों ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से भी मिलकर इस मामले में सूक्ष्मता से जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नही होता देख एक बार फिर से रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी ऑफिस के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे अपनी नाबालिग बेटी की तस्वीर रखकर अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी देने की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया। 

इस मामले में खरसिया एसडीओपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के पीडि़त परिवार ने शाम 6 बजे के आसपास आंदोलन समाप्त किया।
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं की छात्रा थी और हाटी के छात्रावास में रहकर पढाई कर रही थी। ढाई माह पहले उनकी बेटी की लाश संजय राठिया के घर में अर्द्धनग्न अवस्था में मिली थी। उसने संजय राठिया पर उनकी बेटी को बहला-फुसला ले जाने और हत्या करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।  

नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि आज हम यहां अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने बैठे हैं। मेरी बेटी के कातिलों को फांसी की सजा मिले। छात्रा की मां ने एक युवक पर उसकी बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिये इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। उन्हें डाक्टर की रिपोर्ट पर भी संदेह है।  

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारी और एसडीओपी से मामले के संबंध में जानकारी ली गई है।  इस मामले में जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद तत्काल विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news