रायगढ़

सडक़ को जर्जर कर रहे भारी वाहन
17-Mar-2024 3:41 PM
सडक़ को जर्जर कर रहे भारी वाहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च।
तमनार ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना वाले सडक़ों में हैवी लोड गाडिय़ा धड़ल्ले से दौड़ाई जा रही है, 12 टन क्षमता वाले सडक़ में 24 से लेकर 54 टन तक के वजन वाले सामान ढोया जा रहा है। आलम यह है की सडक़ जर्जर होने लगे हैं, ग्रामीण डर के साये में हैं।  

दिन के उजियाले में ग्रामीणों के खौफ के कारण रात के 12 टन से ज्यादा वजनी वाहन प्रतिबंधित रोड पर धड़ल्ले से दौड़ रहे भारी वाहनों से जर्जर हो रही रायगढ़ की सडक़। ग्रामीण अंचल में क्षेत्रवासियों को सुलभ आवागमन हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की सौगात दी जाती है, लेकिन इसका फायदा भारी वाहन मालिक द्वारा उठाया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनने वाली सडक़ की क्षमता 12 टन होती है, जबकि रायगढ़ जिले के तमनार अंचल से महज 7-8 किलोमीटर दूर हुकराडीपा (कुंजेमुरा) चौक भारी वाहनों के आवागमन का मुख्य चौराहा है फिर भी हैवी लोड वाहन ग्रामीण सडक़ों पर धड्डले से बेबाक दौड़ा रहे, जैसे गिट्टी कोयला से लदी 50-55 टन क्षमता वाली वाहन को बेबाकी ग्राम सडक़ों पर चलाया जा रहा, जिसकी वजह से क्षेत्र के प्रधानमंत्री सडक़ पूरी तरह से जर्जर होने के कगार पर हैं।

आखिर किसकी सह पर आधी रात को दौड़ा रहे गाड़ी?  
ग्रामीणों का कहना है कि रातों को बिना किसी झिझक के गिट्टी कोयलो से लदी गाडियों कि कतारबद्ध होकर कुंजेमुरा से होकर रेल्वे साइडिंग भालुमुडा के पास डंप किया जाता है, पर रात तो रात दिन में भी आम रास्ते में बेधडक़ दौड़ा रहे गाड़ी। पूर्व में ग्राम सरपंच द्वारा शिकायत भी किया गया कुछ दिनों तक यह मामला शांत ही था पर यह सिलसिला फिर से शुरू हो गया। 

वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों की माने और चेतावनी बोर्ड की माने तो इन सडक़ों पर अधिकतम 12 टन वजनी क्षमता के ही वाहन चल सकते है, उससे अधिक के क्षमता वाले भारी वाहनों को आवागमन करने से प्रतिबंधित किया गया है। किन्तु दुर्भाग्य वाली बात यह है कि इन अंचल  रेल्वे लाईन का बिछना एक सही है, तो दूसरी ओर उसके लिए हैवी वाहन आने जाने के लिए अधिकतम क्षमता वाली रोड कि आवश्यकता जरूरी है, पर यहां रेल लाईन बिछ कर तैयार है, परन्तु उक्त ट्रैवल करने योग्य रोड निर्माण नहीं किया गया है जिससे आम ग्रामीणों को परेशानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news