रायगढ़

पंच पति की दबंगई, सरकारी स्कूल की जमीन व हैंडपंप पर कब्जा
18-Mar-2024 2:50 PM
पंच पति की दबंगई, सरकारी स्कूल की जमीन व हैंडपंप पर कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 मार्च।
धरमजयगढ़ विकासखंड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला के भूमि पर ग्रामीण ने कब्जा कर बनाया मकान वहीं स्कूल परिसर में स्थित हैंडपंप को भी किया अपने कब्जे में।

धरमजयगढ़ विकास खंड के ग्राम क्रिंधा के नेवारी डांड मोहल्ला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां पर स्कूल में 30 बच्चे अध्ययन करते है। स्कूल के बगल में ही निवासरत अघन साय और उसका भाई करम साय द्वारा स्कूल परिसर की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया गया, साथ ही शासकीय हैंडपंप में बोर लगाकर उसके कब्जाकर खेती किया जा रहा था।

स्कूल वालों को पानी लेने से रोका जा रहा था, जिसकी शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर हैंड पंप से कब्जा हटवाया पर अघन साय द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया। 
ज्ञात हो कि अघन साय की पत्नी चमेली बाई पंच है, जो पंचायत में अपना दबदबा बना कर रखी है, जिसके चलते सरपंच भी ज्यादा दबाव नहीं बना पाते, जिससे उनके द्वारा सरकारी स्कूल के परिसर में कब्जा कर मकान बना लिया गया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को किए है। जिसके बाद बीईओ द्वारा हल्का पटवारी को मौका जांच में भेजा गया है, जिसके बाद कार्रवाई करने की बात की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news