रायगढ़

छग. में 3 जिलों की एकमात्र लोक सभा रायगढ़
18-Mar-2024 3:50 PM
छग. में 3 जिलों की एकमात्र लोक सभा रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 मार्च। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ लोकसभा सीट ऐसी है जिसका चुनाव संचालन तीन जिले के कलेक्टर करेगे भौगोलिक दृष्टि से यह सीट रायगढ़ सारंगढ़ और जशपुर जिले से मिलकर बनी है इन तीनों जिलों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था भी की गई है जिस में उनके जिले के कलेक्टर मतदान की व्यवस्था करेंगे। इस समय रायगढ़ में कार्तिकेय गोयल जशपुर में रवि मित्तल और सारंगढ़ के धर्मेश साहू कलेक्टर है। रायगढ़ लोकसभा के जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल होंगे जिनके नेतृत्व में मतदान कराया जाएगा तीनों जिलों में चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। स्ट्रांग रूम सहित मतदान केंद्रों तक की व्यवस्था पूरी तरह की जा चुकी है कल चुनाव की घेषणा के साथ हो इन तीनो जिलों में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है, और राजनीतिक दलों की  बैठक लेकर जिले में निर्वाचन कार्यक्रम व आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें तीनों जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए सभी को बताया गया कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। 7 मई को वोट डाले जाएंगे एवं 4 जून को गिनती होगी। रायगढ़ लोक सभा में कुल 8 विधानसभा जशपुर, लैलूंगा कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया व धर्मजयगढ़ आते है जिसमें कुल 18 लाख 29 हजार 67 वोटर है। इसमें 9 हजार 663 महिला मतदाता तथा 49 थर्ड जेंडर शामिल है इस लोकसभा में 2287 सेवा मतदाता तथा चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 23 हजार 71 है नामंकन पत्र रायगढ़ में कलेक्टर कक्ष क्रमांक दो में सार्वजनिक अवकाश को छोडक़र सुबह 11 से 3 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news