बलरामपुर

विष्णुदेव सरकार ने मात्र सौ दिनों में ही कई कीर्तिमान रचे-उद्धेश्वरी
21-Mar-2024 8:36 PM
विष्णुदेव सरकार ने मात्र सौ दिनों में ही कई कीर्तिमान रचे-उद्धेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 21 मार्च।
भाजपा के सौ दिन पूरे होने पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली थी और आज हमारी सरकार के सौ दिन पूरे हुए हैं। यूं तो किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिए सौ दिन का समय काफी नहीं होता है, किंतु विष्णुदेव साय की सरकार ने मात्र सौ दिनों में ही सफलता और विश्वास के इतने कीर्तिमान रचे हैं, जितना पूरे पांच वर्ष में भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पायी। 

आगे कहा कि साय सरकार के ये सौ दिन छत्तीसगढ़ में विश्वास की पुनर्बहाली, सुशासन के पुनरोदय कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने कृत्यों से जनता के साथ किए वादाखिलाफी से भारोसे का जो संकट पैदा किया था, भाजपा सरकार ने उस संकट को दूर किया है। जनता में फिर से सरकार के प्रति भरोसा बहाल हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो गारंटियां दी थी, मात्र बारह हफ्ते के रिकॉर्ड समय में उनमें से अधिकांश बड़ी गारंटियां पूरी कर ली गयी है। देश या दुनिया के शायद किसी भी सरकार ने इतनी द्रुत गति से कार्य नहीं किया होगा। इस अल्प समय में ही हमारी सरकार ने वादों को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। हमारी सरकार ने गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं। 

उन्होंने कहा कि 18 लाख आवासहीन परिवारों को आवास हमने पहली केबिनेट में ही छत्तीसगढ़ के 18 लाख आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का अभूतपूर्व निर्णय लिया। मुख्यमंत्री अपने वादे के अनुरूप वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट में 3,799 करोड़ रूपए और वर्ष 2024-25 के बजट में 8,369 करोड़ रूपए, इस प्रकार कुल 12,168 करोड़ रूपए का प्रावधान किया।  प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए नि:शुल्क रेत उपलब्ध कराई जाएगी। दो वर्षों के धान पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर 3716 करोड़ रूपए किसानों को दिया है।

उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को 655 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में अंतरित किया गया। कृषक उन्नति योजना के माध्यम से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वायदा निभाते हुए 24 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपए का एकमुश्त भुगतान किया गया।इसी तरह तेंदूपत्ता संग्राहकों के परिश्रमिक दर को 4000 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा दिए जाने की शुरुआत कर दी गई है।

रामलला दर्शन हेतु अयोध्या धाम योजना लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने अपने नागरिकों को श्री रामलला के दर्शन हेतु निशुल्क अयोध्या भेजने का निर्णय लिया। घरेलू उपभोक्ताओं को आधे दाम पर बिजली देने के लिए बजट में 1 हजार 274 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। 

इसी तरह राज्य के प्रमुख शहरों में स्थापित बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के भवन के विस्तार और सुविधाओं के लिए 1 हजार 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 वर्ष की उपलब्धियां और मोदी की गारंटी पर ही आधारित वादों को पिछले 100 दिन के कार्यकाल में पूरा करने के हिसाब किताब के साथ हम फिर से जनता की अदालत में उपस्थित है। निसंदेह जनता का आशीर्वाद मिलेगा और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें भाजपा जीतेगी।

इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल,महामंत्री संजय सिंह,प्रवीण अग्रवाल,शिवनाथ यादव, रामकिशुन सिंह, शिवनाथ जायसवाल, मनोज बंसल, संतोष पाण्डे, राजेश यादव, विनय भगत, दीपक मित्तल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news