बलरामपुर

शांति समिति की बैठक
22-Mar-2024 8:31 PM
शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 22 मार्च।
होली पर्व के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण होली पर मनाने जैसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

राजपुर थाना परिसर में होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कई विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों के सुझाव भी लिए कि किस तरह क्षेत्र में होली मनाई जाती है और कहां-कहां पर क्या-क्या व्यवस्था करनी है।

इन सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने लोगों से सुझाव लिए एवं उस पर अमल करने की बात कही। थाना प्रभारी ने होली पर्व पर लोगों से अपील की है कि होली पर्व पर यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर तथा मोटरसाइकिल में तीन लोग बैठकर वाहन ना चलाएं। 

उन्होंने यह भी कहा कि मोटरसाइकिल धीमी गति से चलाएं, ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे। थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व पर पुलिस अपनी ड्यूटी में रहेगी एवं लगातार पुलिस की वाहन क्षेत्र में गश्त करती रहेगी एवं किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर वे तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

बैठक के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी लालसाय मिंज नीरज तिवारी विजय सिंह सत्येंद्र पांडे ओम प्रकाश गुप्ता एनुल अंसारी मिस्त्री सहित तहसीलदार यशवंत कुमार थाना प्रभारी सुधीर मिंज उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथीगण तथा पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news