दुर्ग

जीत ऐतिहासिक हो इसके लिए सब तैयार हो जाओ-चंदूलाल
23-Mar-2024 2:23 PM
जीत ऐतिहासिक हो इसके लिए सब तैयार हो जाओ-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मार्च। आचार संहिता लगने के पश्चात लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भारतीय जनता पार्टी विभिन्न समितियां के बैठक के पश्चात अब कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है।

इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की कार्यकर्ता सम्मेलन धनोरा रोड में स्थित सेलिब्रेशन मैरिज पैलेस में लोकसभा के प्रभारी पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, लोकसभा सांसद विजय बघेल, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय सहसंयोजक प्रितपाल बेल चंदन के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत को लेकर जुटने का आह्वान किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।  बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पार्षद भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर अपने समर्थको के साथ भाजपा प्रवेश किया।

 इस अवसर पर लोकसभा के प्रभारी चंदूलाल साहू ने कहा कि मैं जानता हूं कि दुर्ग लोकसभा के कार्यकर्ता कितने मेहनती हैं। पूर्व के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के कद्दावर नेता होते हुए भी हमने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।  इस बार फिर से हमें इतिहास को दोहराना है और मुझे पता है आप सभी तैयार हैं।

लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि मैं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। आज उपस्थित कार्यकर्ताओं का अपार जन समर्थन देखकर मन प्रफुल्लित है और मेरा मन कहता है कि पूर्व में जब हम ग्रामीण में लीड पाए थे, उससे और अधिक लीड से हम जीतेंगे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद आप सभी ने अथक परिश्रम कर ऐतिहासिक विजय दिलाई थी अब आप सभी जुट जाएं।

सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने ऐसा कोई सगा नहीं था जिसे ठगा नहीं था और अभी कुछ दिनों पूर्व उन्हीं के राजनीतिक सलाहकार को लेकर एक चि_ी वायरल हुआ है, जिसमें पार्टी के पैसे पर ही डाका डाल दिया गया है अगर भ्रष्टाचार की जननी है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। मैं समस्त देव तुल्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं आप सभी अपनी शरीर की 100 फीसदी ऊर्जा का इस्तेमाल करते पार्टी के हित में जुड़ जाए और विश्व के सर्वमान्य नेता को देश का प्रधानमंत्री बनाएं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि एक समय था, जब हमारे दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री सहित चार-चार कदरवार मंत्री थे, और जो विधायक थे। वह भी मंत्री से कम नहीं थे, सिर्फ 3 महीने के अंदर संपन्न हुए चुनाव में आम जनमानस को समझ में आ गया था, यह सिर्फ लूट और खसोट करने को आए है। आम जनमानस ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए 2019 के चुनाव में दुर्ग लोकसभा को एक ऐतिहासिक जीत दर्ज दिलाई थी। आज कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के नाम भ्रष्टाचार में संलिपत हैं और इनका एक मंत्री से भी ऊपर एक विधायक तो कोयला घोटाले में आरोपी है, और बैल पर है, पर कहते हैं ना पाप ज्यादा दिन छुपेगा नहीं।

विधायक ललित चंद्रकार इस अवसर पर कहा कि मैं उपस्थित कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं आज उपस्थित भीड़ को देखकर मन हर्षित है और आपका समर्थन ही मेरी पूंजी है आप सभी ने प्रदेश के कदरवार , समाज के एक बड़ा नेता को मिलकर हराते हुए मुझे अपना सेवक बनाया जिस तरह आप सभी ने संपन्न चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी अब फिर से तैयार हो जाओ मैं उपस्थित नेताओं को विश्वास दिलाता हूं की दुर्ग ग्रामीण में एक ऐतिहासिक बढ़त भाजपा को प्राप्त होगी।

आयोजित बैठक को लोकसभा शह प्रभारी राजीव अग्रवाल, सहसंयोजक प्रितपाल बेल चंदन, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन ,चंद्रशेखर बंजारे ने भी संबोधित किया।

आयोजित बैठक में मंचासीन अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधानसभा संयोजक जागेश्वर साहू पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन सहसंयोजक रोहित साहू महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, फते लाल वर्मा, शैलेंद्र शैंडै उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news