दुर्ग

दिव्यांग मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ
23-Mar-2024 2:26 PM
दिव्यांग मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मार्च। दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान करने शपथ लिया हर मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 13 हजार 266 दिव्यांग मतदाता है इनमें 7666 पुरुष ,5599 महिला एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रभावशील होने के फलस्वरुप 18 एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति अपनी आस्था रखते हुए मताधिकार का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण उपयोग करने के उद्देश्य से 22 मार्च शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्थाओं प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला भिलाई एवं मुस्कान मानसिक विद्यालय सेक्टर - 2 भिलाई में मतदाता जागरुकता अभियान कार्यकम के तहत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अपनी मताधिकार का निश्चित रुप से उपयोग करने एवं हर वर्ग के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ दिलाया गया।

उक्त अवसर पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपसंचालक, अमित परिहार द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकगणों को एक वोट का महत्व बताते हुए सभी को वोट देने हेतु प्रेरणा स्वरुप संदेश का वाचन किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य राजेश पाण्डेय, तलत शेख, अशोक साहू एवं अजयकांत भट्ट, जन्तराम ठाकुर, विनय तिवारी, अरुण वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पाटन विधानसभा में है सर्वाधिक दिव्यांग मतदाता जानकारी के अनुसार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2113 दिव्यांग मतदाता है। इसी प्रकार बेमेतरा 2091, अहिवारा 1637, नवागढ़ 1582, साजा1480, वैशाली नगर 1314, दुर्ग शहर 1228, दुर्ग ग्रामीण 1140 एवं भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 681 दिव्यांग मतदाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news