दुर्ग

जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश
23-Mar-2024 4:26 PM
जल शोधन संयंत्र का  निरीक्षण कर दिए निर्देश

भिलाई नगर, 23 मार्च। निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-30 उरला में स्थापित जल शोधन संयंत्र से क्षेत्र के सभी वार्डों में वाटर सप्लाई का कार्य किया जाता है। यहां स्थापित जल शोधन संयंत्र की क्षमता 27 एमएलडी है। भिलाई-चरौदा निगम कमिश्नर डी एस राजपूत द्वारा सघन अभियान के तहत समस्त 40 वार्डो में पेयजल, सफाई व्यवस्था एवं निर्माण विकास कार्य का औचक निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है।

इस दौरान उरला स्थित जल शोधन संयंत्र पहुंचे निगम कमिश्नर द्वारा पाईप लाईन लिकेज, बंद मोटर संधारण एवं बेड रिपेयर के साथ् ही अशुद्ध जल की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदान किये। 

इसके पश्चात सिरसाभाटा वार्ड-37 में बने कम्पोस्ट शेड का अवलोकन किये जाने के दौरान शेड परिसर में फैले हुए खाद को बारिश के पानी से बचाने एकत्रित कर सुरक्षित स्थान पर रखे जाने के भी निर्देश निगम कमिश्नर द्वारा प्रदान किये। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा निगम के स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी इस समय उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news