दुर्ग

अस्पताल से मादक पदार्थ व बोतलें जब्त होने की शिकायत, नोटिस
24-Mar-2024 1:02 PM
अस्पताल से मादक पदार्थ व बोतलें जब्त होने की शिकायत, नोटिस

आठ कर्मियों को भी शोकाज नोटिस 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 24 मार्च।
नेहरू नगर चौक स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में उल्लेख है कि स्वास्थ्य विभाग को एक वायरल पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है, कि हास्पिटल की केजुअल्टी (ड्रेसिंग रूम) में भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं उनकी खाली बोतलें जब्त की गई हैं।

चिकित्सकीय संस्थान में किया जा रहा उक्त कृत्य मरीजों के जनस्वास्थ्य के साथ गंभीर लापरवाही एवं खिलवाड़ है एवं नर्सिंग होम एक्ट-2013 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए प्राप्त शिकायत की जांच हेतु 3 दिवस के भीतर अपना लिखित स्पष्ट दें अन्यथा नर्सिंग होम एक्ट के अध्याय तीन की कंडिका 12 (क) (1) के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
वहीं दूसरी तरफ चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल द्वारा इस शिकायत पर केजुअल्टी के आठ कर्मचारियों झग्गर देशमुख, ओमप्रकाश साहू, धनराज लहरे, राजू कोसरे, देवानंद देशमुख, धनेश्वर देशलहरे, चुन्नीलाल देशमुख, अमरदास भारती को शोकाज नोटिस जारी कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने निर्देशित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news