दुर्ग

बीएमडब्ल्यू में मिली लाश नसीम की
28-Mar-2024 1:20 PM
बीएमडब्ल्यू में मिली लाश नसीम की

शराब का था आदी, कई दिनों तक घर नहीं जाता था

बड़े भाई ने की शिनाख्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 28 मार्च।
दुर्ग जिले के भिलाई में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी बसंत टॉकीज के समीप महीने भर से खड़ी एक बीएमडब्ल्यू कार से सड़ांध और बदबू से लोगों ने जब कार के दरवाजे खुलवाए तो भीतर लाश देख सनसनी फैल गई। 

बिकने के लिए महीने भर से खड़ी इस कार के पास से लगातार बदबू उठने से कुछ लोगों ने कार विक्रेता को सूचना दी और उसने जब कार के दरवाजे खोले तो अंदर से एक युवक की सड़ी हुई लाश देख पुलिस को खबर की। छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लंबे समय से खड़ी कार का दरवाजा खराब होने से युवक अंदर कैसे गया, यह सीसीटीवी में खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यहां कुछ ऑटो डीलर्स सेकंड हैंड चार पहिया वाहन बेचने खरीदने का काम करते हैं, जिसके चलते दर्जन भर गाडिय़ां यहां हमेशा खड़ी रहती है। ऑटो डीलर्स भी सीसीटीवी कैमरा लगे होने से वाहनों को महीनों यहां ग्राहक की तलाश में खड़े रखते हैं।

कार क्रमांक सीजी - 04 सीएक्स 0360 भी लगभग डेढ़ महीने से खड़ी है। कार में मिली लाश की शिनाख्त नसीम बेग (45 वर्ष) के रूप में हुई है। 

उसके बड़े भाई अब्दुल बेग ने बताया कि माता-पिता गांव में रहते हैं तथा बहनों के विवाह के बाद वो और नसीम ही टाटा लाईन कैम्प-1 में रहते हैं। नसीम को शराब की लत थी और वह वर्धमान मोटर और बसंत टाकीज के ही आस-पास रात दिन रहा करता था। वहीं कुछ काम कर अक्सर शराब पीता और घर नहीं आता था। छावनी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news