दुर्ग

एसआर हॉस्पिटल में पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स में प्रवेश 30 तक
28-Mar-2024 2:37 PM
एसआर हॉस्पिटल में पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स में प्रवेश 30 तक

 शासकीय नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 मार्च।
एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली दुर्ग में छ.ग शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स में एडमिशन की अन्तिम तिथी 30 मार्च 2024 तक है। छ.ग. पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा 31 दिसम्बर 2023 प्रवेश तिथि को बढ़ाकर 30 मार्च अन्तिम प्रवेश तिथि किया गया है। छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउन्सील द्वारा इस सत्र में 3 माह का अतिरिक्त समय विद्यार्थिओं को एडमीशन हेतु प्रदान किया गया है।

एस.आर.हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में एक्स रे टेक्नीशियन, आँपरेशन थियेटर टेक्नीशियन व पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन कोर्स की कुल 80 सीटे है। जिसमें सीमित सीटे रिक्त है।  एस.आर.हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ एसपी केसरवानी ने पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स मे 12 वी बायो ग्रुप से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही प्रवेश ही ले सकते है। एवं बताया कि स्वयं के 180 बिस्तरों के अस्पताल में प्रेक्टीकल कराया जाएगा।

एस.आर. हॉस्पिटल के मेडिकल एजुकेशन के इंचार्ज व प्रिंसिपल विजय गवान्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छ.ग शासन का एकमात्र पैरामेडिकल टेक्नीशियन सर्टीफिकेट कोर्स है, जिसका पंजीयन छ.ग पैरामेडिकल काउंसिल में होता है, जिससे भविष्य में शासकीय नौकरी में आवेदन करने की पात्रता होती है। कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है। साथ ही हॉस्टल व मेस, लायब्रेरी व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है। 

अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठयक्रम समापन होने के पश्चात सभी स्टूडेन्ट को रोजगार प्रदान कराया जाएगा एवंं मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने हेतु  पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स में एडमीशन लेने हेतु। चेयरमेन 9200000214 से सीधे सम्पर्क करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news