दुर्ग

जलती भट्टी में गिरकर मजदूर की मौत
28-Mar-2024 3:24 PM
जलती भट्टी में गिरकर मजदूर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 मार्च।
चौकी अंजोरा स्थित रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बीती देर रात  जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड की इस्पात फैक्ट्री के जलती हुई भट्टी में एक मजदूर गिर गया। इससे वो उसमें जिंदा जल गया। इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत कराया।

मामला अंजोरा थाना क्षेत्र का है। अंजोरा थाना प्रभारी रामनारायण धु्रव ने बताया कि जिस कर्मचारी की मौत हुई है उसकी पहचान जितेंद्र भुइंया (24) निवासी अधारा थाना प्रतापपुर जिला कोतरा झारखंडा के रूप में हुई है। शिव प्रसाद गोयल की कंपनी जेडी इस्पात प्रा.लि. में बॉडी मैन के पद पर काम करता था। मंगलवार रात लगभग 8 बजे काम करने के बाद अचानक फर्नेस में ब्लॉस्ट हुआ। इससे वो भागा और हड़बड़ाहट बगल से जलते हुए दूसरे फर्नेस में जा गिरा। जैसे ही वो फर्नेस में गिरा और उसके साथ ही उसे बचाते बगल स्थित फर्नेस का पिघला हुआ लोहा उस फर्नेस में गिर गया और कर्मचारी उसमें जिंदा जल गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news