दुर्ग

त्यौहार का असर मनरेगा के कार्यों पर भी
28-Mar-2024 3:35 PM
त्यौहार का असर मनरेगा के कार्यों पर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 मार्च।
त्यौहार का असर जिले में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों पर भी पड़ा है, होली के बाद मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की संख्या घटी है। आज की तिथि में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों 36 हजार562 मजदूर कार्यरत है, जबकि होली त्यौहार के पूर्व 53 हजार से अधिक मजदूर कार्यरत थे। 

जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में सर्वाधिक दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में 13 हजार151 मजदूर कार्यरत है जो कि श्रमिक नियोजन के प्राप्त लक्ष्य का 77 प्रतिशत है। इसी प्रकार धमधा 11 हजार347 मजदूर कार्यरत है जो क्षेत्र में श्रमिक नियोजन के लक्ष्य का 47 प्रतिशत ही है  पाटन में 12 हजार 64 मजदूरों को ही मनरेगा के कार्यो में रोजगार मुहैया हो पा रहा है जो मनरेगा के कार्यों में श्रमिक नियोजन के लक्ष्य का 57 प्रतिशत है।

जिले में वर्तमान में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में कुल 62 हजार श्रमिकों को नियोजित करने का लक्ष्य है जबकि होली त्योहार के पहले 23 मार्च की स्थिति में पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र में 19 हजार759 मजदूर कार्यरत थे वहीं धमधा 17 हजार940 एवं दुर्ग जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में 15 हजार 562 मजदूर कार्यरत थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news