रायगढ़

आमजन को राहत देने मैनुअल टैक्स जमा करने की सुविधा
30-Mar-2024 9:14 PM
आमजन को राहत देने मैनुअल टैक्स जमा करने की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 मार्च। निगम प्रशासन द्वारा मैनुअल तरीके से टैक्स जमा लेने की सुविधा और ज्यादा बेहतर कर दी गई है। इसमें चार राजस्व निरीक्षकों को शहर के 48 वार्ड का मैनुअल टैक्स जमा लेने निर्देशित किया गया है।

निगम प्रशासन द्वारा समेकित कर, संपत्ति कर, जलकर एवं यूजर चार्ज की वसूली के लिए ऑनलाइन पद्धति से टैक्स जमा लिया जा रहा था। पूर्व में एक राजस्व निरीक्षक को मैन्युअल पद्धति से टैक्स जमा लेने निर्देशित किया गया था।इसमें निगम प्रशासन द्वारा वर्तमान में अब कर राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी मैन्युअल पद्धति से टैक्स जमा लेने के लिए लगाई गई है, जिसमें राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा को वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के मैनुअल तरीका से टैक्स लेने आदेशित किया गया है। इसी तरह राजस्व निरीक्षक शिवकुमार यादव को वार्ड क्रमांक 13 से 24, राजस्व निरीक्षक रोहित मिर्रे को वार्ड क्रमांक 25 से 36 एवं राजस्व उप निरीक्षक मकरध्वज मालाकार को वार्ड क्रमांक 37 से 48 तक के मैन्युअल पद्धति से टैक्स जमा लेने निर्देशित किया गया है। अब ऑनलाइन टैक्स के साथ भी मैनुअल पद्धति से शहरवासियों को टैक्स जमा कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news