जशपुर

पोती को स्टॉप डैम में दिया धक्का, मौत आरोपी दादा गिरफ्तार
30-Mar-2024 9:18 PM
पोती को स्टॉप डैम में दिया धक्का, मौत आरोपी दादा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 मार्च। नाबालिग पोती को नफरत के कारण स्टॉप डैम में धक्का देकर हत्या करने वाला दादा को चंद घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेश राम एवं उसकी पत्नी अलग अलग समाज के हैं, वे दोनों अपने मनपसंद से वर्ष 2016 से पति-पत्नी के रूप में साथ में रहते हैं तथा उनके दांपत्य जीवन से दो बच्ची हुए हैं। प्रार्थी सुरेश राम को दूसरे समाज की लडक़ी को पत्नी बनाकर रखे हो, कहकर उसका पिता आरोपी रंथु राम हमेशा लड़ाई-झगड़ा करता है तथा प्रार्थी एवं उसके पत्नी एवं बच्चों से बहुत नफरत करता है, इस कारण से उनको अपने घर में रहने भी नहीं देता है।  रंथु राम के द्वारा झगड़ा विवाद करने के कारण प्रार्थी अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर मुंबई में रहता है एवं वहीं मेहनत मजदूरी करता है।

प्रार्थी सुरेश राम की बड़ी बेटी की उम्र 5 वर्ष होने से उसे स्कूल में दाखिला देने कागजात बनवाने के लिए प्रार्थी अपने पत्नी व बेटियों को लेकर 13 मार्च  को अपने घर ग्राम कदमकछार आकर रुका है। आरोपी रंथू राम उनको अपने घर से भगाने के लिए 26 मार्च  को झगडा-विवाद करते हुए प्रार्थी को डंडा से मारपीट किया, जिससे प्रार्थी के बांये आंख के पास चोट लगी है।

इस बात को लेकर अगले दिन पुन:  27 मार्च की शाम के समय आरोपी के द्वारा अपने लडक़ा सुरेश राम एवं बहू के साथ झगड़ा-विवाद करने लगा, तब प्रार्थी घर से निकलकर अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुका था, उसकी पत्नी एवं बच्चे कदमकछार में आरोपी के घर में थे।

28 मार्च की सुबह करीब 8 बजे प्रार्थी की बड़ी पुत्री नहाने एवं ब्रश करने घर के पास स्टॉप डैम गयी थी एवं पानी के पास बैठकर खेल रही थी, उसी समय आरोपी रंथु राम यह जानते हुए कि उसकी पोती पानी में तैरना नहीं जानती है, जानबूझ कर हत्या करने की नीयत से उसे डैम के गहरे पानी में धकेल दिया, जिससे डूबकर उसकी मृत्यु हो गई।

प्रार्थी सुरेश राम के लिखित आवेदन पर आरोपी रंथु राम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर आरोपी रंथु राम नफरत के कारण अपनी 5 वर्षीय पोती को डेम के पानी में ढकेल कर हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी रंथु राम (52 वर्ष) कदमकछार थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) को गिरफ्तारी उपरांत 29 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम देने की घोषणा की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news