रायगढ़

फायर कैम्प जंगल को आग की लपटों से बचाने वन विभाग की विशेष कवायदें
31-Mar-2024 2:48 PM
फायर कैम्प जंगल को आग की लपटों से बचाने वन विभाग की विशेष कवायदें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 31 मार्च। 
धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र पूरी तरह से हाथी प्रभावित है, क्षेत्र में आए दिन हाथियों का राहगुजर व आवाजाही बनी रहती हैं, हालांकि इसे लेकर विभाग सजग सचेत जरूर नजर आती है। इसी बीच आपको बता दें,जंगल में दावानल का समय भी आ गया है।

भीषण हालात में धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी द्वारा जंगल को आग की लपटों से बचाने एक विशेष फायर कैम्प की व्यवस्था की गई है।इसमें बता दें,विभाग दावानल पर काबू पाने हर ओ संभव कवायद की दावा कर रही है। धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में जंगल को आग की लपटों से बचाने नवनीत फायर कैम्प की व्यवस्था की गई है जिसमे देखा जा रहा है। क्षेत्र का चैकीदार तैनात रहकर जंगल की रखवाली में लगा हुआ है।

वन आग की लपटों से सुरक्षित रहे यह मुख्य ध्येय है। इसी के मद्देनजर धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत तमाम जगहों पर खासकर सडक़ किनारे अस्थाई फायर कैम्प स्थापित की गई है जहाँ मौजूद चैकीदारों का अहम रोल नजर आ रहा है। दावानल अपना वृहद रूप न ले ले इसके लिए विभाग फिलहाल विशेष व्यवस्था की है। जंगल को आग से सुरक्षित रखने फायर कैम्प की व्यवस्था की गई है। जंगल आग से सुरक्षित हो इसके लिए मौके पे मौजूद फायर कैम्प के चैकीदार व संबंधित बीटगार्ड जमीनी स्तर पर लगातार तैनात देखे जा रहे हैं।

इसी क्षेत्र में हाथियों की आमद भी बनी हुई है जो किसी विषम परिस्थिति से शायद कम नही है। आने वाला समय भी तेंदूपत्ता का हैऔर हाथियों की मौजूदगी है। ऐसे हालात में जंगल में दावानल व मौजूद हाथियों की उपस्थिति संबंधित जमीनी स्तर के अधिकारी कर्मचारीयों के लिए फिलहाल एक चुनौती है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news