जशपुर

पांच सौ लीटर ताड़ी जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
31-Mar-2024 6:54 PM
पांच सौ लीटर ताड़ी जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

  झारखंड से तस्करी कर ला रहे थे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जशपुरनगर, 31 मार्च। जशपुर पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर ला रहे नशीली ताड़ी 500 लीटर को जब्त कर 3 आरोपी को गिरफ्तार किया।
                                         
पुलिस के अनुसार मुखबिर से पुलिस टीम को 30 मार्च को सूचना मिली कि टवेरा वाहन क्र. सीजी 04 एचसी 3744 में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ ताड़ी को झारखंड की ओर से बिक्री करने हेतु लेकर तपकरा की ओर आ रहे हैं।

 इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल झिलीबेरना महुआटोली चौक के पास जाकर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान रोड में आ रहे उक्त टवेरा वाहन क्र. सी.जी. 04 एच.सी. 3744 आते दिखा जिसे रोककर वाहन चालक एवं सवार अन्य लोगों से पूछताछ कर तलाशी लेने पर 14 बड़ी जरकिन एवं 5-5 लीटर के गोल डब्बा में भरा हुआ नशीला द्रव्य ताड़ी कुल 500 लीटर का मिलने पर वाहन इत्यादि सहित जब्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

 पूछताछ में आरोपियों ने उक्त नशीला ताड़ी को झारखंड तरफ से लाना बताये। आरोपी  शत्रुध्न राम निवासी सरईटोली थाना तुमला, प्रवीण नायक एवं  बुधेश्वर प्रधान दोनों निवासी कोनपारा चट्टीडाँड़ थाना तुमला का कृत्य धारा 34(1)(घ), 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से उन्हें  30 मार्छ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

विगत 10 दिवस में जशपुर जिले के विभिन्न थाना/चौकी में अवैध शराब के कुल 47 प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुये लाखों रूपये के कुल 703 लीटर अवैध शराब एवं वाहन इत्यादि जब्त की गई।
                                   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news