गरियाबंद

लापरवाही पर ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने निर्देश
01-Apr-2024 2:41 PM
लापरवाही पर ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने निर्देश

कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यों का कियानिरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 1 अप्रैल।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अंतर्गत पूर्ण-अपूर्ण, प्रगतिरत, निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण  किया । इस दौरान  ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों के आधे अधूरे निमार्ण देख कलेक्टर ने  पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा समयावधि में पूर्ण कराने निर्देश दिये।

 रविवार को कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल जिला मुख्यलय के पालिका क्षेत्र अन्तर्गत ठेकेदार द्वारा किए जा रहे पूर्ण-अपूर्ण, प्रगतिरत, निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण इस दौरान उन्होंने सिविल लाईन स्थित उद्यान विकास कार्य, सांई उद्यान में पुष्पवाटिका निर्माण कार्य अंतर्गत लेंड स्केपिंग, प्ले एरिया विकास कार्य, सोलर लाइट, शौचालय, जल प्रदाय व्यवस्था, बाउंड्रीवाल एवं गेट निर्माण, गजिबों निर्माण, इंडोर स्टेडियम का समतलीकरण एवं हाई लाइट मास्क लगाने, महरीन डबरी, छिंद तालाब, नया तालाब एवं रावनभाठा स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया।

 इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्थलों का साफ-सफाई नियमित रूप से कराएं। सिविल लाईन स्थित गार्डन में अनावश्यक पड़े मलबा को हटाये तथा गार्डन के भीतर चारों ओर अच्छे से गार्डनिंग करें एवं मैदान पर हरे घास लगाएं। सांई उद्यान में स्वीकृत निर्माण कार्यो को शुरू कराये।

छिंद तालाब, नया तालाब एवं रावनभाठा स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों में और तेजी लाएं। केशोडार मार्ग स्थित रीपा के अंतर्गत बनाए जा रहे दुकान निर्माण कार्यो का अवलोकन करते हुए कहा कि इन निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके अलावा उन्होंने फुटकर व्यवसायी के लिए बनाए गये पौनी -पसारी की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा समयावधि में पूर्ण कराने निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती संध्या वर्मा सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news