रायगढ़

घर में चोरी, नाबालिग पकड़ाया
01-Apr-2024 3:47 PM
घर में चोरी, नाबालिग पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 अप्रैल। जिले की खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुधरीपारा बोतल्दा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस चोरी को पड़ोस में ही रहने वाले नाबालिग ने अंजाम दिया था। जिसके पास से चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुधरीपारा बोतल्दा गांव में 29 मार्च को महिला समारीन उरांव (43) द्वारा उसके घर से 96,250 रूपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्टकर्ता महिला ने बताया था कि गांव के दो व्यक्तियों को पूर्व में 80-80 हजार दी दिये थे जिसे वे 20 मार्च को वापस लौटाए जिसमें खर्च के बाद 96,250 शेष बचे थे जिन्हें अपनी अलमारी में रखी थी।

28 मार्च के रात खाना खाकर सभी सोए थे, 29 मार्च को सुबह देखे तो अलमारी खुला हुआ था और अलमारी के अंदर लेडिस पर्स में रखे रुपए 96,250 नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। घटना की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी खरसिया प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में माल मुलाजिम की पतासाजी की गई। पतासाजी के क्रम में प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाले संदेही बालक को तलब कर पूछताछ किया गया। संदेही बालक एक साल पहले भी चोरी के अपराध में शामिल था। नाबालिग पहले इस चोरी से इंकार किया जिससे पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की जिसमें उसने अलमारी से रुपए चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी की पूरी रकम 96,250 बरामद कर जब्त किया गया है।

खरसिया पुलिस ने नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश कर न्यायालय आदेश पर बाल संप्रेषण गृह दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news