रायगढ़

सट्टा खिलाते 3 आरोपी समेत 12 सटोरिए पकड़ाए
01-Apr-2024 7:58 PM
सट्टा खिलाते 3 आरोपी समेत 12 सटोरिए पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अप्रैल।
जुआ सट्टा की जद में आकर लोग कई तरह की अपराधिक घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते। ऐसे सामाजिक अपराध पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने निर्देश दिये हैं जिसके तहत रायगढ़ पुलिस ने 3 आरोपी समेत 12 सटोरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से नगदी रकम, लैपटाप समेत लाखों की संपत्ति जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा लिखने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी राजपत्रित पर्यवेक्षण अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर इस समाजिक अपराध पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। इसी परिपेक्ष में पिछले दो दिनों से जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है।

बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्तियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया है जिनसे सट्टे पर लगा 20 हजार नगद, 07 मोबाइल, 01 लैपटॉप जब्त किया गया है। वहीं खरसिया पुलिस ने कल 03 व्यक्तियों को तथा चक्रधरनगर पुलिस ने 02 व्यक्तियों को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया है। शनिवार 29 मार्च को कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 04 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया था।

दो दिनों में 12 आरोपी पकड़ाये
इस प्रकार पिछले दो दिनों में रायगढ़ पुलिस ने 12 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिनसे नगद 40,910 रूपये, 12 मोबाइल, 01 लैपटॉप की जब्ती की गई है, आरोपियों से जब्त जुआ (सट्टा) रकम और मोबाइल, लैपटॉप का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,61,910 आंका गया है। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई किया गया है।

अभियान में पकड़े गये आरोपियों में मोह. अनीश (43), मोह. शहनवाज (28), एजाज खान (190, गौतम यादव (36) गौरव उर्फ गोलू (22) भोला राठौर, भेकेश्वर प्रसाद उर्फ गनपत राठौर, चण्डी चरण पाण्डेय, अजय ठाकुर, छबि राम धीवर (36), बसीर हुसैन (36) व रमेश पटेल शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news