रायगढ़

यात्री प्रतीक्षालय टूटा, विरोध
01-Apr-2024 7:59 PM
यात्री प्रतीक्षालय टूटा, विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अप्रैल।
ग्राम पंचायत झरन का यात्री प्रतीक्षालय जिसे ग्राम पंचायत के प्रस्ताव लेकर तोड़ दिया गया। जब इस विषय पर हमने ग्राम पंचायत के सरपंच से जानना चाहा कि क्या वजह थी कि ग्राम पंचायत के मुख्य सडक़ पर एक दम किनारे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय को आप ग्राम पंचायत से तोडऩे का प्रस्ताव मांगा गया तो उन्होंने बताया कि एक दिन रोड बनवाने वाले ठेकेदार हमारे पास आए और उस प्रतीक्षालय को हमें तोडऩे का प्रस्ताव दे दो तो हम उसे तोड़ कर नया बना देंगे बोले तो मंैने प्रस्ताव दे दिया।

जब हमने उनसे पूछा की क्या इस तरह से किसी भी सरकारी संपत्ति के तोडऩे के लिए सिर्फ ग्राम पंचायत का प्रस्ताव ही काफी होता है तो उन्होंने हमें कुछ भी कह पाने में असमर्थता व्यक्त की। अब हम ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासियों से उपरोक्त यात्री प्रतीक्षालय के जर्जर स्थिति के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की यह प्रतीक्षालय बिल्कुल ठीक था और सडक़ से एक दम किनारे पर स्थित था उसे तोडऩे की कोई आवश्यकता नहीं थी। उसे तोडऩे का प्रस्ताव कब और क्यों दिया गया है ये हमें नहीं कह सकते।

आप सभी को यह जनना बेहद आवश्यक है की यह यात्री प्रतीक्षालय कब और किस मद से बनाया गया तो हमने इस हेतु पता किया तो हमें पता चला पूरे विकासखंड पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की शुरुआत पूर्व विधायक स्व प्रेम सिंह सिदार के कार्यकाल में शुरुआत हुई थी। मगर ग्राम पंचायत झरन का यह यात्री प्रतीक्षालय पूर्व विधायक हृदय राम राठिया के विधायक निधि से बना है। इस हिसाब से इस यात्री प्रतीक्षालय की उम्र 15वर्ष से अधिक की नहीं हुई होगी। तो फिर क्या वजह है कि इसे तोड़ा गया क्या जो नया यात्री प्रतीक्षालय बनेगा उसमें पूर्व विधायक का नाम अंकित होगा या राजनीतिक दुर्भावना वश इस यात्री प्रतिक्षालय को नियम विरुद्ध तोड़ा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news