रायगढ़

मोबाइल को लेकर विवाद, 4 माह के बेटे को जमीन पर पटका, मौत
01-Apr-2024 8:41 PM
मोबाइल को लेकर विवाद, 4 माह के बेटे को जमीन पर पटका, मौत

 मां समेत उसकी बड़ी बहन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,1 अप्रैल। दो बहनों के बीच मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने अपने ही चार माह के बेटे को न केवल जमीन पर पटककर मार डाला, बल्कि वारदात को छुपाने का भी प्रयास किया था। पीएम रिपोर्ट में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला और उसकी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराईमुड़ा का है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच दौरान पीएमकर्ता महिला चिकित्सक की पृथक से राय ली गई। डॉक्टर ने चोट को साधारण गिरने से आई चोट का होना नहीं बताया। थाना प्रभारी ने मृतक की मां और घरवालों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें घटना का खुलासा हुआ।

घटना को लेकर शिशु की दादी समारी पैकरा सराईमुड़ा थाना लैलूंगा द्वारा 16 जनवरी को थाना लैलूंगा में शिशु की मौत के संबंध में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराई कि शिशु की मां पूजा पैंकरा सुबह रोड के ढलान पर बच्चे को धूप दिखा रही थी। उसी समय पूजा को अचानक चक्कर आने से दोनों मां-बेटा ढलान पर से गिर गये, जिससे शिशु आयुष (4 माह) को चोट आयी, जिसे एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भर्ती किए, जहां इलाज दौरान शिशु की मृत्यु हो गई है। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच में पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मामला संदिग्ध पाए जाने से थाना प्रभारी राजेश जांगड़े द्वारा मृतक के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।  

मोबाइल बनी हत्या की वजह
16 जनवरी की सुबह मृतक की मां पूजा पैकरा से उसकी बड़ी बहन संतोषी पैकरा मोबाइल मांग रही थी, मोबाइल नहीं देने पर दोनों में विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच गुस्से में आकर पूजा ने चार महीने के बेटे आयुष को जमीन पर पटक दिया, जिससे सिर में आई गंभीर चोट से उसकी मृत्यु हो गई।

घटना को छुपाने का प्रयास
अपराध को छिपाने घरवालों ने धूप सेकने के दौरान शिशु के उसकी मां के हाथ से गिर जाने से सिर में आई चोट की झूठी और मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पीएम रिपोर्ट में शिशु के सिर पर आई चोट किसी भारी ठोस वस्तु से प्रहार करने या टकराने की वजह से हिंसात्मक व्यवहार लेख किया गया है।  

दोनों महिलाएं जेल दाखिल
लैलूंगा पुलिस हत्या के इस मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जब्ती कर आरोपिया पूजा पैकरा (21) तथा उसकी बड़ी बहन संतोषी पैकरा (32) सराईमुडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news