गरियाबंद

पड़ोसी ही निकला चोर, जेवर जब्त
02-Apr-2024 2:47 PM
पड़ोसी ही निकला चोर, जेवर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 अप्रैल।
मैनपुर पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को 24 घण्टा के अन्दर गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा चुराये गये सोना-चांदी के जेवर को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया ने थाना मैनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 30 जून 2022 से 01 जुलाई 2022 के दरम्यानी दिन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में रखे चांदी के जेवर एक जोड़ी चांदी के पहुंची कीमती 10000/रु, दो जोड़ी चांदी की बिछिया कीमती 1000/रु एक चांदी की करधन कीमती 5000/रु, एक जोड़ी चांदी के पैठी 8000/रु सोने की 14 लॉकेट 42000/रु, एवं नगदी रकम 16800 को कमरे में लोहे के संदूक में रखा था तथा मैं  30 जून 22 को अपनी मायके झरियाबाहरा गयी थी और मेरे पति काम पर गया था घर वापस आने पर अपने कमरे में रखे लोहे के संदूक में लगा ताला टूटा हुआ तथा संदूक में रखे सोना-चांदी का जेवर व नगदी रकम नहीं था। जिसे आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला तभी चोरी गये सोना-चांदी जेवर को उसकी पड़ोसी हलधर मरकाम की पत्नि भोज बाई के द्वारा पहने जाने देखने पर अपने जेवर जैसा प्रतीत होने पर प्रार्थिया द्वारा थाना मैनपुर रिपोर्ट पर धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लिया जाकर आरोपी हलधर मरकाम से घटना के संबंध व चोरी गये मशरूका के संबंध में पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होंने घटना  30 जून 22 को प्रार्थिया के घर कमरे में घूस कर संदूक में रखे सोना-चांदी जेवर को चोरी करना अपराध घटित करना व प्रकरण में चोरी गये सोना-चांदी को आरोपी के कब्जे से चोरी गये मशरूका एक जोड़ी चांदी के पहुंची, दो जोडी चांदी की बिछिया, एक चांदी की करधन एक जोड़ी चांदी के पैठी, सोने की 14 लॉकेट कुल कीमती 66 हजार को बरामद कर समक्ष गवाहन के जब्त किया जाकर आरोपी द्वारा अपराध घटित करने व जुर्म स्वीकार करने पाये जाने पर आरोपी हलधर मरकाम (40) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news