गरियाबंद

मोटर गैरेज मरम्मत वर्कशॉप को बंद कराने वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
02-Apr-2024 3:08 PM
मोटर गैरेज मरम्मत वर्कशॉप को बंद कराने वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2 अप्रैल। नगर के रायपुर रोड स्थित एफसीआई के सामने चल रहे मोटर गैरेज मरम्मत, वर्कशॉप डेंटिंग, पेंटिंग व वेल्डिंग कार्य पर वार्ड के लोगों ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी के अलावा विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त गैरेज को बंद कराने की मांग की है।

एनजीटी के नियमों की उल्लंघन, जनजीवन पर पड़ रहा प्रभाव

वार्ड के पार्षद रविकुमार साहू सहित वार्डवासी रविकांत साहू, सतपाल साहू, कैलाश तिवारी, दिनेश यादव, अजय ठाकुर, ग्राम प्रमुख सूरज मास्टर ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए कहा कि वार्ड में मुख्य मार्ग एवं सघन आबादी के मध्य मोटर गैरेज, मरम्मत वर्कशॉप का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ट्रकों, कारों का डेंटिंग-पेंटिंग एवं वेल्डिंग के साथ टायरों का मरम्मत खुले परिसर में किया जाता है। इससे मोहल्ले के निवासियों को ध्वनि एवं वायु प्रदुषण हो रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि यह कार्य खुले में होने के कारण मरम्मत कार्य से निकलते वाले आवाज से रहवासियों को जीना दूभर हो गया है। इसके साथ ही कारों का डेंटिंग-पेंटिंग, गाडिय़ों के टायर जलाने से प्रदूषण फैल रहा है। इस कार्य से एनजीटी के नियमों की उल्लंघन हो रहा है। वहीं हमारे जीवन को भी प्रभावित कर रहा है।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

वार्डवासियों ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वर्कशॉप संचालक को दो बार नोटिस दिया जा चुका है एवं तहसीलदार नवापारा द्वारा पांच बार पेशी बुलाया जा चुका है, लेकिन संचालक को कोई फर्क नहीं पड़ा है। शोरगुल से आसपास बने रिहाईशी मकानों में रहना मुश्किल हो गया है। देर रात तक गाडिय़ों का रिपेरिंग वर्कशॉप होने से आसपास रहने वाले लोग बहुत परेशान रहते हैं एवं पूरा वातावरण वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की वजह से प्रदूषित हो गया है जिस वजह अशांति का माहौल बना हुआ है।

शराबखोरी का बना अड्डा

रविकांत साहू ने बताया कि मोटर गैरेज के बाजू में गोबरा बस्ती जाने का रास्ता है। जिससे मोहल्लेवासी एवं स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। वहीं वर्कशॉप के पास गाड़ी चालक वाहन खड़ी करके शराब का सेवन करते हुए गाली-गलौच करते हैं, जिससे मोहल्लेवासियों एवं स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि आए दिन शराबी यहां शराब पीने आते हैं। वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि मोटर गैरज को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए या तो वर्कशॉप जगह को पूरी तरह से बाउंड्री बनाकर पैक कर दिया जाए, जिससे वहां पर उत्पन्न शोरगुल से मुक्ति मिल सके।

जनहित में उचित कार्रवाई

करेंगे  सीएमओ

इस मामले पर नवपदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है। मामले पर जानकारी जुटाकर जनहित में जो उचित कार्रवाई होगा करेंगे।

इस संबंध में तहसीलदार सूरज बंछोर ने कहा कि दोनों पक्षों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news