सूरजपुर

तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश, ओले गिरे, फसलों को नुकसान
19-Mar-2024 8:35 PM
तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश,  ओले गिरे, फसलों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,19 मार्च।
सूरजपुर जिले में प्रतापपुर विकासखंड में लगातार हो रही दो दिन से बारिश सहित आंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

तेज तूफान के साथ में बादलों की गडग़ड़ाहट एवं बिजली की कडक़ से जहां पशु-पक्षी भयभीत हैं, वहीं आम जनता ग्रामीण परेशान हंै। इन दिनों लगातार दो दिनों से भारी बरसात, तेज हवा चलने के कारण पूर्ण रूप से मौसम बदलाव हो गया है।

प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम सेमाई,चंदौरा,चौरा,पीपरपारा,आमा डांड,घाट पेंडारी ,सोनपुर, मसगा,नवाडीह सहित प्रतापपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में जमकर ओले पड़े। बारिश के साथ में तेज हवा तूफान के कारण गेहूं, मक्का, टमाटर के पेड़ मिर्च के पौधे टूट गए जिसके कारण से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

 अनुमान लगाया जा रहा है कि किसानों के सब्जी सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादन में बर्फबारी के कारण सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस क्षति नुकसान की जानकारी अब तक शासन-प्रशासन ने नहीं लिया है।

क्षेत्र में दो दिन से लगातार बारिश होने के कारण मौसमी बीमारियों का भी प्रभाव पड़ रहा है। लोग सर्दी,खांसी,बुखार से पीडि़त हो रहे हैं, जिसके कारण अस्पतालों में भीड़ देखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news