सूरजपुर

दो हाथियों के पीछे पूरी रात भागते रहे वन कर्मी और ग्रामीण
19-Mar-2024 9:24 AM
दो हाथियों के पीछे पूरी रात भागते रहे वन कर्मी और ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,18 मार्च। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत टुक्कू डांड के ग्राम सिलसिली बूढ़ा डांड के बस्ती में दो हाथी  के विचरण करने से अफरा तफरी मच गई।

हालांकि हाथियों ने किसी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है, पर पूरी रात गांव में दौड़ते रहे और वन विभाग की टीम भी हाथी को भगाने के लिए पीछे-पीछे दौड़ती रही।

हाथी और वन विभाग की टीम साथ में ग्रामीणों ने पूरी रात हाथी के साथ में दौड़ा भाग का खेल खेला। सबसे बड़ी बात यह है कि हाथियों के पीछे वन विभाग की टीम कभी जंगल कभी गांव में कभी गांव के चारों ओर भागते हुए नजर आए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज हाथी मौज मस्ती के मुंड में है तथा ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखकर हाथी को भगाने का पूरी रात आनंद लिए।

हालांकि गांव में हाथी घुसने से आसपास के कई गांव के लोग मौके पर उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत बरबटिया गिरजा, गोरगी, जजावल, अंजनी,पकनी, गांव में हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है तथा एक हाथी उक्त सभी गांव में भ्रमण करते हुए उत्पात मचाया हुआ है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news