रायपुर

रेलवे परिसर में उपाध्याय का मौन धरना
03-Apr-2024 8:26 PM
रेलवे परिसर में उपाध्याय का मौन धरना

रायपुर, 3 अप्रैल। भाजपा के 10 साल में रेलवे की बदहाली, आम जनता को  हो रही परेशानी और रायपुर रेलवे स्टेशन में फैली अव्यवस्था के खिलाफ़ रायपुर लोकसभा  प्रत्याशी विकास उपाध्याय  रेलवे स्टेशन  प्रांगण के बाहर महात्मा गाँधी जी का शैलचित्र लेकर मौन धरना प्रदर्शन किया। इसके जरिए उपाध्याय ने इन मुद्दों पर ध्यानाकृष्ठ कराया—-रेलवे में रिक्त हजारों पद की भर्ती बंद कर बेरोजगारों के साथ अन्याय ,स्लीपर क्लास में बोगी कम कर ए/सी क्लास बढ़ाया जा रहा है एवं लोगों से वसूली की जा रही है।लोकल ट्रेनों को बंद कर दैनिक यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ा किया जा रहा है। सिनियर सिटीजन, व बच्चों को साथ ही पत्रकारों को मिलने वाले कंसेशन बंद कर 65,000 करोड़ की कमाई में लगी है मोदी सरकार महंगाई के दौर में प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर यात्री किराया में भारी वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ रही है मोदी सरकार। रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से बेरियर लगा कर आम जनता को परेशान करना बंद करो ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news