जशपुर

मोदी और विष्णु की जोड़ी में होगा राज्य में तेजी से विकास -रायमुनी
04-Apr-2024 2:29 PM
मोदी और विष्णु की जोड़ी में होगा राज्य में तेजी से विकास -रायमुनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिला में विकास की गति तेज हो रही है, पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की जोड़ी से विकास कार्यों में तेजी आना शुरू भी हो गया है। उक्त कथन जशपुर विधायक  रायमुनी भगत ने बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नटकेला, जुरगुम, कुरडेग, जुजगु ,पसिया और बम्बा में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही।

ज्ञात हो कि तेजतर्रार विधायक  रायमुनी भगत मंगलवार को बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नटकेला, जुरगुम, कुरडेग, जुजगु ,पसिया और बम्बा पहुंची। यहां विधायक  भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के संबंध में सविस्तार बताया और कहा कि देश में विकास कार्य करने वाले पीएम मोदी अब छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिला में भी विकास कार्यों को गति देने में लगे हैं। सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय और पीएम मोदी की जोड़ी विकास कार्यों में बयार लाने अपना पूरा ताकत झोंक रहे हैं। इस वक्त भाजपा ने राधेश्याम राठिया को लोकसभा चुनाव में प्रत्यासी बनाया है,जिसको प्रचंड मतों से जीत दिला पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का हाथ मजबूत करना है।

इस कार्य में सभी का साथ और सहयोग का अपील करते हुए जशपुर विधायक ने स्थानीय कार्यकर्ता का हौसला भी बढ़ाया। भगत ने कहा की सभी कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ की हड्डी है। कार्यकर्ताओं से ही पार्टी चलती है,यहां सभी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के आधार पर उचित सम्मान और जगह भी दिया जाता है।सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी से काम करते हुवे भाजपा प्रत्याशी को जीताने अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा,मंडल महामंत्री पवन सिंह, हरीश अरिक, मंत्री महेंद्र सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रित्विक जैन,महामंत्री शुभम जिंदल, हेमंत भगत, मृणाल पाठक, आई टी सेल जिला सह संयोजक विपिन यादव, विवेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनीष शर्मा, ग्राम के सरपंच, कोरवा समाज, नगेसिया समाज, महाकुल समाज, कुम्हार समाज, उरांव समाज, मुंडा समाज, रौतिया समाज के प्रतिनिधिमंडल सहित ग्रामवासी, पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news