रायपुर

कार पार्किंग और वाहन चोरी पर आपत्ति की, मारपीट हमला
04-Apr-2024 3:13 PM
कार पार्किंग और  वाहन चोरी पर आपत्ति की, मारपीट हमला

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। 
कार पार्किंग और वाहन चोरी के अलग अलग मामलों में मारपीट कर जान लेने की कोशिश के अपराध दर्ज किए गए ।
कल रात 9 बजे भाठागांव चौक पर कार नंबर सीजी 04 एमयू 6746 के ड्राइवर सुजीप सरकार ने पार्क किया था। विवेकानन्द नगर टेमरी माना निवासी प्रवेश दुबे (44) ने मना किया । इस पर सुदीप ने गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे चोट पहुंचाया। प्रवेश ने रात टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कराया।

इसी तरह से गांधी नगर पंडरी निवासी जानकी मांझी (46) के साथ कल देर रात देवसिंह महानंद,अशोक महानंद ने बिना कारण  गाली गलौज कर हाथ मुक्के और चाबी मार चोट पहुंचाया। दो घंटे तक चले इस हंगामें के बाद जानकी ने डेढ़ बजे रात सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन दिन पहले मंदिर हसौद के ग्राम गुजरा स्थित आयल डिपो के पास युवकों के बीच मारपीट हुई। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे बिट्टू सिंह ,राकेश यादव ने कृष्ण मोहन पांडे से यह कहते हुए कि तुम लोग गाड़ी चोरी कर आए हो, गाली गलौज कर मारपीट की। 

खरोरा के ग्राम असोंदा में कल रात आकाश बारले व दो युवकों ने राजेश बंजारे (32) के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की।राजेश ने देर रात खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। संबंधित थाना पुलिस ने इन मामलो की धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news