रायपुर

मान्यता खोने के बाद द्रोणाचार्य और वाइकन स्कूल अब बच्चों को टी सी नहीं दे रहे
04-Apr-2024 3:14 PM
मान्यता खोने के बाद द्रोणाचार्य और वाइकन  स्कूल अब बच्चों को टी सी नहीं दे रहे

एसएफआई ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली से मान्यता खोने वाले राजधानी के दोनों स्कूल द्रोणाचार्य और वाइकन स्कूल अब बच्चों को टी सी नहीं दे रहे हैं। सीबीएसई ने फेक एडमिशन के लेकर इन दोनों के साथ देश भर के 20 स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी थी। चूंकि अभी नए सत्र के लिए एडमिशन सी प्रक्रिया चल रही है, इसलिए अभिभावक और बच्चे  इन दागी स्कूलों से निकल कर दूसरे स्कूलों में जाना चाहते हैं । लेकिन दोनों ही स्कूलों के प्रबंधक पुन:मान्यता के लिए आवेदन कर देने और जल्द मिलने का झांसा देकर टी सी देने आना कानी कर रहे। बताया जा रहा है कि सभी क्लास के बच्चे टी सी  देने आवेदन कर रहे हैं। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने  छात्रों के व्यवस्थापन के लिए जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। 

वाइकान स्कूल भुरकोनी, (मांढर) और द्रोणाचार्य स्कूल, अमलीडीह  में  अध्ययनरत छात्रों के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं,  एसएफआई के जिला संयोजन  समिति के सदस्यों गर्व गभने, हर्ष ढिंगानी, अल्पीका कन्नौजे तथा अथर्व अवस्थी ने उक्त संबंध में एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित छात्रों को अपना पंजीयन स्कूल के जरिए एक बाल पहले करवाना पड़ता है जैसे कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना पंजीयन एक साल पहले , जब वे कक्षा 9 में अध्ययनरत हों तब करवाना पड़ता है, इसी प्रकार कक्षा  12 की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीयन एक साल पहले जब वे कक्षा 11में अध्ययनरत हैं तब करवाना पड़ता है सीबीएसई कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रों को स्कूल बदलने की अनुमति नहीं देती सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही छात्रों को स्कूल बदलने की अनुमति दी जाती है

सीबीएसई के इस नियम के कारण मान्यता खोने वाले दोनो स्कूलों के छात्र परेशान हैं तथा अनिर्णय की स्थिति में हैं।  स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जिला प्रशासन से मांग की है कि, जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे तथा सीबीएसई से आग्रह कर, मान्यता खोने वाले दोनो स्कूलों के छात्रों को निकटस्थ स्कूलों में प्रवेश दिलवाए तथा छात्रों की मदद करे ।
 इन स्कूलों के द्वारा भी टीसी मांगने वाले पालकों को गुमराह किया जा रहा है तथा टीसी देने में आनाकानी की जा रही है, इस पर भी जिला प्रशासन संज्ञान ले तथा छात्रों को मदद दिलाने तुरंत कार्यवाही करे। कल एस एफ आई का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर, रायपुर से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा।तथा व्यापक छात्र हित में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग करेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news