राजनांदगांव

आपका मतदान लोकतंत्र की जान... वॉक द सिटी कार्यक्रम
11-Apr-2024 3:09 PM
आपका मतदान लोकतंत्र की जान... वॉक द सिटी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
आपका मतदान लोकतंत्र की जान... इस संदेश के साथ स्वीप अंतर्गत वॉक द सिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के उत्सव को मनाने भारत माता की जय उद्घोष के साथ उमंग एवं उल्लास के साथ चौक चौराहों, गली-मोहल्लों से होते हुए युवाओं, खिलाडिय़ोंं, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकों का काफिला निकला। 

वॉक द सिटी रैली सर्वेश्वर दास हायर सेकेंडरी विद्यालय राजनांदगांव से गांधी सभा गृह, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनीहटरी, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक से होते हुए पुन: सर्वेश्वर दास हायर सेकंडरी विद्यालय राजनांदगांव में समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता के लिए कदम दर कदम कारवां बढ़ता चला गया और राहों में सभी के दिलों में मतदान करने का एक जज्बा जगाते चला गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया गया है और जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह के निर्देशन में स्वीप अंतर्गत निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, घर-घर अलख जगाएंगे के जज्बे के साथ हर घर तक मतदाताओं में जागरूकता लाने की दिशा में शिद्दत से कोशिश की जा रही है। 

चुनाव का पर्व देश का गर्व, बढ़ाएं कदम दिखाएं वोट का दम, युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान, लोकतंत्र का यह आधार वोट न हो कोई बेकार, 18 वर्ष की उम्र कर ली पार मिला वोट का अब अधिकार, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है, वोट है ताकत, लोकतंत्र का करें सम्मान 26 अप्रैल को करे मतदान जैसे नारों के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, सहायक स्वीप नोडल रश्मि सिंह, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर, सहायक खेल अधिकारी उषा चटर्जी, रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news