रायपुर

सिलयारी मांढर स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग पर गर्डर डी लॉन्चिंग, कुछ ट्रेनें रात से रद्द
11-Apr-2024 3:17 PM
सिलयारी मांढर स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग पर  गर्डर डी लॉन्चिंग, कुछ ट्रेनें रात से रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
सिलयारी-मांढर रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर डी लॉन्चिंग एवं तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य सहित अनेक कार्य किया जाएगा। यह कार्य  12 अप्रैल, को  00.00 बजे से 03.25 बजे तक ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।

लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर डी लॉचिंग से आने वाले दिनों मे सडक़ मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा  

रद्द होने वाली गाडियां:-
12 अप्रैल, को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी । 

12 अप्रैल, को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी । 12 अप्रैल, को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।12 अप्रैल,  को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

11 अप्रैल,  को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  11 अप्रैल, को इतवारी  से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12 अप्रैल, को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

बिलासपुर रायगढ़ के बीच रद्द टे्रनें 
12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी । 12 अप्रैल तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार 12 अप्रैल तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news