राजनांदगांव

बाइक रैली निकालकर 26 को मतदान करने दिया संदेश
11-Apr-2024 3:36 PM
बाइक रैली निकालकर 26 को मतदान करने दिया संदेश

शिवनाथ नदी तट पर दीपदान का आयोजन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से प्रारंभ कर शिवनाथ नदी मोहारा के तट पर समाप्त किया गया।

इस अवसर पर शिवनाथ नदी मोहारा के तट पर स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुरूचि सिंह ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाईक रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। बाईक रैली जिला कार्यालय के स्वीप गार्ड से प्रारंभ होकर शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र नया बस स्टैंड, गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक सुमित गली, जूनीहटरी, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना, कुंआ चौक, नंदई चौक होते हुए शिवनाथ नदी के तट स्थित मोहारा मेला ग्राउंड में समाप्त हुई। शिवनाथ नदी के तट स्थित मोहारा मेला ग्राउंड में स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाईक रैली में सभी खुशी एवं उमंग के साथ शामिल हुए। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाईक रैली में हिस्सा लिया।  

एक दीप जलाए मतदान की अलख जगाने के लिए शिवनाथ नदी के तट पर स्थित मोहारा मेला ग्राउंड में स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजनांदगांव शहर के किनारे शिवनाथ नदी के तट पर दीपक की रौशनी से दीपावली का नजारा दिखा। 

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 का आकर्षक विशाल रंगोली बनाई गई और शत-प्रतिशत वोट राजनांदगांव आकृति बनाकर हजारों की संख्या में दीप जलाकर जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बिहान समूह की महिलाओं द्वारा शिवनाथ नदी में दीपदान कर 26 अप्रैल को अवश्य मतदान करने का संकल्प लिया गया और नागरिकों से मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने की अपील की। 

राजनांदगांव शहर के किनारे बहने वाली शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला ग्राउंड में लोकसभा निर्वाचन के लिए आकर्षक रंगोली महिलाओं द्वारा बनाई गई और चारों ओर हजारों की संख्या में दीपक जलाकर उत्सव का आयोजन किया गया। मोहारा मेला ग्राउंड में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सहायिका एवं बिहान समूह की महिलाओं ने दीपों की खूबसूरत आकृति बनाई जिससे शिवनाथ नदी का तट लोकतंत्र के महापर्व में दीपोत्सव से दमक उठा। 

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने अधिकारी-कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बिहान समूह की महिलाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर गुरूप्रीत कौर, नागेश्वर लाल पाण्डे, अभय जायसवाल, रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बिहान स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news