रायपुर

महावीर जन्मोत्सव पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, कल सामुहिक आराधना
11-Apr-2024 4:32 PM
महावीर जन्मोत्सव पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, कल सामुहिक आराधना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर आज  प्रभात फेरी सुबह 6.30 बजे चल मंदिर गुडिय़ारी से श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन चैत्यालय होते हुए मारुति मंगलम सदन में समाप्त हुई। जहां बच्चों के फैंसी फैंसी ड्रेस एवं प्रश्नोत्तरी सपर्धा आयोजित कर पुरुस्कार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्रीसाधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महावीर जन्म कल्याणक समिति एवं हेरिटेज हॉस्पिटल, कचना के संयुक्त तत्वाधान में  में किया गया। जिसमे लगभग 150 लोगो ने वहा पहुंच कर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में परामर्श एवं जांच का लाभ प्राप्त किया।इस शिविर में हेरिटेज हॉस्पिटल के डा. निश्चल तिवारी जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं डा. प्रशांत कुलकर्णी मेडिसिन विभाग,डा विकास कुमार मिश्रा आई स्पेशलिस्ट, डा.भरत अग्रवाल कॉर्डियोलॉजिस्ट, डा.ममता ललवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थी। 

जनसेवा की ओर बढ़ते कदम जैन श्री संघ गुढिय़ारी के विकास सेठिया,निलेश लुनिया,प्रभात चोपड़ा ,भावेश सेठिया,इंदर सराफ विशेष रूप से उपस्थित थे। कल  12 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक सामायिक आराधना का कार्यक्रम सुबह 8.55 बजे से 9.55 बजे तक एम .जी रोड स्थित जैन दादा बाड़ी में रखा गया है।जिसमे सकल जैन समाज के सभी घटक एक साथ एक ही स्थान में उपस्थित होकर सामूहिक आराधना करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news