रायपुर

कलयुग को रहने के लिए परीक्षित ने दिए चार स्थान-पं. हरिप्रसाद
12-Apr-2024 2:42 PM
कलयुग को रहने के लिए परीक्षित ने दिए चार स्थान-पं. हरिप्रसाद

अभनपुर, 12 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम राखी में नवरात्रि के अवसर पर 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रति दिवस हो रही है।

 9 अप्रैल को प्रथम दिवस कलश यात्रा निकालकर भागवत की स्थापना की गई। दूसरे दिवस सुखदेव परीक्षित जन्म की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए पंडित हरिप्रसाद तिवारी ने कहा कि परीक्षित का जन्म क्यों हुआ परीक्षित कौन है परीक्षित वह भाग्यशाली इंसान है जो की जन्म के पूर्व ही भगवान का दर्शन किए थे, तथा कलयुग को भी युद्ध में परास्त कर उसके याचना पर परीक्षित ने कुछ स्थानों से रहने के लिए दिए जिसमें आज तक कलयुग निवास करता है। तीसरे दिवस सती चरित्र, शिव कथा का वर्णन हुआ। कथावाचक पंडित हरिप्रसाद तिवारी तूता वाले हैं, कथा का आयोजन राम सिंह चंद्राकर परिवार द्वारा किया जा रहा है, श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पूरे ग्रामवासीगण उमड़ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news