रायपुर

पुरानी रंजिश, ठेले के सामने कचरा फेंका, पार्किंग की बात पर जानलेवा हमले
12-Apr-2024 2:59 PM
पुरानी रंजिश, ठेले के सामने कचरा फेंका,  पार्किंग की बात पर जानलेवा हमले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल।
राजधानी में पुरानी रंजिश, ठेले के सामने कचरा फेकने और घर के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर मारपीट हो गई। अलग-अलग मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 506्र 427 और 34 का अपराध दर्ज किया है।

आरंग पुलिस के मुताबिक कल देर शाम किसी पुरानी बात को लेकर ग्राम बोडरा में दो पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट हो गया। मेघराज बंजारे, देवानंद ने गावं के ही रहने वाले संतोष घृतलहरे को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की। संतोष ने इसकी रिपोर्ट आरंग थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मेघराज और देवानंद के खिलाफ 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 

पंडरी कपड़ा मार्केट के गली नम्बर 1 के पास गुरूवार को ठेला के सामने कचरा फेकने की बात को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया। दरअसल सुरेंद्र नंदनवार वहीं पास की दूकान में काम करता है। जो दूकान का कचरा वहीं पास में गेट के पास फेक रहा था। वहीं पास में अहफाज अली  ठेला लगाता है। सुरेंदर को ठेला के पास कचरा फेकता देख यहां कचरा क्यों फेकते हो कह कर गाली गलौज करने लगा। इसे देख सुरेंदर के विरोध करने पर अहफाज भडक़ गया और मारपीट पर आमादा हो गया। इस बीच आरोपी ने अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से सुरेंदर को मारकर चोट पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी एफाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

इधर सरस्वती नगर के बीएसयूपी कालोनी इलाके में गाड़ी हटाने की बात पर सरिता साहू और ममजा बाघमारे के बीच विवाद कर ई रिक् शा में लगे शीशा तोड़ दिया। सरिता साहू बीएसयूपी कालोनी में रहती है। और ई रिक्शा का संचालन करती है। गुरूवार को वह घर के पास रिक्शा खड़ी करने वहीं पड़ोसी के मकान के सामने रखे स्कूटी का हटाने लगी। इसे देख ममता बाघमारे स्कूटी क्यो हटाई हो कहकर गाली गलौज करने लगी। इस बीच दोनों के आपस में झगड़ा करने लगे थे। इसी दौरान ममता बाघमारे ने गाड़ी यहां से हटा कहकर ई रिक्शा में लगे शीशा तोड़ा। इसकी शिकायत सरिता की शिकायत पर पुलिस ने 294, 323, 506, 427, 34 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news