सरगुजा

7 प्रत्याशियों ने जमा किए 10 नामांकन पत्र
18-Apr-2024 8:13 PM
7 प्रत्याशियों ने जमा किए  10 नामांकन पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र - 01 सरगुजा हेतु सरगुजा जिले में गुरुवार को नाम निर्देशन के सातवें दिन कुल 7 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र क्रय नहीं किया है।

नाम निर्देशन के सातवें दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी शशि सिंह ने दो सेट, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार ने दो सेट नामांकन पत्र, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम ने दो सेट नामांकन पत्र, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय गोंड ने एक सेट नामांकन पत्र, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से कांता मिंज ने एक सेट नामांकन पत्र, निर्दलीय अरविंद कच्छप ने एक सेट नामांकन पत्र तथा निर्दलीय उर्मिला सिंह पायका ने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह कुल 7 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए।

ज्ञात हो कि नाम निर्देशन पत्र 19 अप्रैल को प्रात: 11 से 3 बजे तक लिए जा सकेंगे। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा हेतु मतदान की तिथि 07 मई को और मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news