रायगढ़

धान उठाव शेष, 8 उपार्जन केंद्रों को 3 दिनों में उठाव के निर्देश
23-Apr-2024 4:41 PM
धान उठाव शेष, 8 उपार्जन केंद्रों को 3 दिनों में उठाव के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अप्रैल। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टर कक्ष में खरीफ  विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में उपार्जित धान के निराकरण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एडीएम संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।

कलेक्टर ने खाद्य विभाग, उप आयुक्त पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों के संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कुल 16 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव शेष है, जिनमें से 08 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष परिलक्षित हो रहा है, ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को 02 दिवस में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा भौतिक सत्यापन में धान की कमी के कारण शासन को होने वाली वित्तीय हानि की वसूली संबंधित समिति के कर्मचारियों एवं सुसंगत व्यक्तियों पर आवश्यक कार्रवाई किये जाने हेतु सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक रायगढ़ को सख्त निर्देश दिये।

शेष 08 उपार्जन केन्द्रों से भौतिक रूप से उपलब्ध धान को 03 दिवस के भीतर उठाव किये जाने के समयावधि निर्धारित की गई है। बैठक में डीआरसीएस सी.एस.जायसवाल, डीएमओ प्रवीण पैकरा, नोडल अपेक्स बैंक पंकज सोढ़ी, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news