रायगढ़

रामलला के सम्मान में बजरंगी उतरे मैदान में
23-Apr-2024 4:41 PM
रामलला के सम्मान में बजरंगी उतरे मैदान में

 नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अप्रैल। विगत 17 अप्रैल को रामनवमी के पर्व पर शहर की रौनक देखने लायक थी एवं शोभायात्रा भी पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ निकाली गई थी, जिसमें सभी हिंदू समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दी और सहयोग भी किया था, परंतु अगले दिन स्थानीय नगरीय प्रशासन के कर्मचारियों के द्वारा प्रभु राम की जगह-जगह पर लगी हुई तस्वीरों को निकाला गया, उसे निगम की कचरा गाड़ी में लेकर अन्यत्र स्थानांतरित किया गया था, जिसका वीडियो एवं फोटो मीडिया में वायरल हो गया था, जिससे स्थानीय नागरिकों में काफी रोष व्याप्त हो गया था।

इसी मुद्दे पर जिला प्रशासन को अपना विरोध दर्ज कराया गया जहां बजरंगदल के जिला प्रमुख अमितेश गर्ग के नेतृत्व में अनेक बजरंगियों ने निगम परिसर का घेराव करने करते हुए प्रशासन के इस कृत्य पर शहर वासियों से माफी मांगने को लेकर प्रदर्शन किया तथा निगम के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा पठन किया गया।

बजरंग दल के अध्यक्ष अमितेश गर्ग ने बताया कि निगम द्वारा पूर्व में भी गणेश चतुर्थी पर इस प्रकार के कृत्य किए थे, जिसका विरोध हुआ था, परंतु अपने रवैए में कोई परिवर्तन नहीं करके निगम ने पुन: वहीं गलती की है एवं हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाई है। हिंदुओं के आराध्य राम का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

इस कृत्य पर आयुक्त को विभाग प्रमुख होने के कारण सार्वजनिक माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न करने हेतु वायदा करने की मांग की गई है,जिस पर निगम उपायुक्त ने इस विषय पर आवेदन स्वीकार करते हुए इस पर उचित परीक्षण करवाकर लिखित सूचना जल्द देने का आश्वासन दिया और साथ ही इस पर माफी मांगते हुए खेद जताया है।

अमितेश ने ये भी बताया कि बजरंग दल का उद्देश्य सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में विरोध ही करने का नहीं अपितु एक आईने की तरह सभी कार्यों के सही गलत परिशिष्ट को दिखाना है, जिससे कि भविष्य में हिंदू आस्था को ठेस न पहुंचे साथ ही हमारा दल हमेशा से ही सभी जरूरी प्रयासों में शासन के सहयोग के लिए भी अग्रणी रहता है।

आपसी सामाजिक सहयोग एवं तालमेल से सभी जरूरी जन कल्याणकारी कार्यों में बजरंग दल के सभी बजरंगी हमेशा एक आवाज पर तैयार है, जैसा कि पिछले दिनों निगम के ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हमारे कार्यकर्ता कई स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान किए है। इसी प्रकार आगामी दिनों में भी हम प्रशासन के साथ रहेंगे परंतु गलत कार्यों को भी सहन नहीं किया जाएगा उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news