रायगढ़

पोकलेन ऑपरेटर से मारपीट, शिकायत
23-Apr-2024 4:42 PM
पोकलेन ऑपरेटर से मारपीट, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अप्रैल। एनटीपीसी के पोकलेन आपरेटर से मारपीट करने के मामले में पीडि़त पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार विकास कुमार शर्मा पिता परशुराम शर्मा 30 साल ने बताया कि वह घरघोड़ा के रायकेरा में रहते हुए बीते डेढ़ साल से कलिंगा कमर्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड तिलाईपाली एनटीपीसी में पोकलेन आपरेटर के पद पर काम करते आ रहा था। 22 अपै्रल सोमवार की दोपहर ढाई बजे वह अपना काम समाप्त कर रहा था, उसी दौरान पोकलेन मशीन का पाइप के फटने की सूचना उसने एचआर को देना चाहा।

उसी दौरान मैकेनिक प्रभारी कृपासिंधु को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली उसने मशीन के टुल्स से फेंककर मारते हुए गाली गलौज की। टूल्स विकास कुमार के सिर में लगा जिससे उसे चोट लगते ही अधिक ब्लड निकलने की वजह से वह बेहोश हो गया। इसके बावजूद रतिकांत सेनापति भी मौके पर पहुंचे और कृपासिंधु के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए लात घुसों से उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही दोनों ने धमकी देते हुए पूरे घटनाक्रम को दुर्घटना बताने की बात कही गई। इस बीच मौके पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव भी किया।

विकास कुमार ने यह भी बताया कि उन दोनों द्वारा अन्य मजदूरों के साथ दुव्र्यवहार एवं बोनस राशि की बात को लेकर मजदूरों का आर्थिक शोषण करते हैं तथा गरीब मजदूरों पर अत्याचार करते हैं। अधिकारियों द्वारा हमेशा कहा जाता है कि हम थाना पुलिस, अस्पताल एवं एसडीएम का वाहन का खर्चा एवं अन्य खर्चा उठाते हैं तुम्हे जाना भी शिकायत करना है कर दो हमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।

पीडि़त विकास कुमार ने इस पूरे मामले की शिकायत घरघोड़ा थाना प्रभारी से करते हुए मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों से डॉक्टरी मुलाहिजा कराने एवं उसके साथ मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news