धमतरी

मतदाता जागरूकता का संदेश देते दिव्यांगजनों ने बनाई आकर्षक पेंटिंग्स
24-Apr-2024 3:17 PM
मतदाता जागरूकता का संदेश देते दिव्यांगजनों ने बनाई आकर्षक पेंटिंग्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनसामान्य के मध्य मतदाता जागरूकता लाने के उददेश्य से स्थानीय मकई गार्डन में श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मानसिक दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई ड्राईग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। दो दिवसीय इस पेंटिग प्रदर्शनी में अस्थिबाधित एवं मूकबधिर दिव्यांग चित्रकार गौकरण पाटिल के द्वारा अपने पैरों से मतदाता जागरूकता संबंधी पेंटिंग बनाया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा दिव्यांग चित्रकार गौकरण पाटिल को शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी के मूकबधिर छात्राओं, सार्थक, गौरीशंकर श्रीवास्तव सेवा समिति धमतरी के मानसिक दिव्यांग बच्चे तथा एक्जेक्ट फाउंडेशन दिव्यांग आवासीय विद्यालय रूद्री के मूकबधिर छात्र द्वारा बनाई गई पेंटिग्स का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उपस्थितों को मतदान की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अखिलेश तिवारी, अधीक्षक शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय सहित मान्यता प्राप्त संस्थाओं के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में धमतरी शहर और आसपास के लोगों ने पेंटिग्स का अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news