धमतरी

9-11वीं के नतीजे घोषित
24-Apr-2024 3:18 PM
9-11वीं के नतीजे घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 अप्रैल। वार्षिक परीक्षा परिणाम कक्षा 9वीं व 11वीं का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में 23 अप्रैल को घोषणा की गई। जिसमें वेदिका व विवेक ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाकर विद्यालय को गौरांवित किया।

कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 77.14 प्रतिशत रहा, जिसमें प्रथम कुमारी वेदिका 93.83 प्रतिशत, द्वितीय कुमारी अंकिता 92.67 प्रतिशत, त्रितीय कुमारी डेमिन 86.83 प्रतिशत प्राप्त किया। इसी प्रकार 11वीं कला का परिणाम 70 फीसदी रहा । प्रथम होमेद्र 75.80 प्रतिशत, द्वितीय मनीष कुमार 72.40 प्रतिशत, तृतीय रुद्र प्रताप 66.40 प्रतिशत रहा। 11वीं साइंस के परिणाम 91.3 प्रतिशत रहा। प्रथम विवेक पटेल 93फीसदी, द्वितीय विकास पटेल 89.60 प्रतिशत, तृतीय लाकेश कुमार 87.80 प्रतिशत प्राप्त किया। 11वीं वाणिज्य का परिणाम 100फीसदी रहा।

प्रथम हूमन 60.80 प्रतिशत, द्वितीय तानिया 58.40 प्रतिशत, त्रितीय वीना 58.20 प्रतिशत प्राप्त किया। उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को अंक सूची प्रदान किया गया। तथा इको क्लब प्रभारी शिक्षक राकेश कुमार साहू व्याख्याता द्वारा मनीष कुमार व विवेक कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।  विद्यालय के प्राचार्य एस .रामटेके ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। व्याख्याता एलएन साहू, गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता ने कहा कि अपेक्षित परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी निराश ना हो व पूरे शक्ति के साथ, अनुशासन व समयबद्ध तरीके से पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करें।

इस अवसर पर स्थानीय परीक्षा प्रभारी रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर ,गोविंद सिंहा, एल .एन. शांडिल्य, डोमन ध्रुव, विनोद ध्रुव, गोपेश साहू, रेखा देहारी, दीप्ति शुक्ला, स्वाती सोरी, रेणुका ध्रुव, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखनतीन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news