धमतरी

दूसरे जिले में काम करने गए मजदूरों को घर आकर मतदान करने की अपील
24-Apr-2024 3:21 PM
दूसरे जिले में काम करने गए मजदूरों को घर आकर मतदान करने की अपील

 एलईडी स्क्रीन, सिनेमाघर और पॉम्पलेट के जरिये जागरूक

धमतरी, 24 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा सिहावा के लिए आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने नित नये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत नगरी ब्लॉक के ऐसे श्रमिक, जो दूसरे जिले में कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके परिजन फोन के माध्यम से सूचति कर रहे है कि 26 अप्रैल को मतदान है, और इस मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आयें।

इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा जिलेवासियों से 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। मतदान की अपील करते हुए वीडियो का प्रदर्शन धमतरी शहर के घड़ी चौक स्थित एलईडी में किया जा रहा है। वहीं जिले में सिनेमाघरों में भी फिल्म प्रारंभ होने के पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियों की लघुफिल्म दिखाकर मतदान की अपील लगातार की जा रही है। ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में आयोजित विभिन्न त्यौहारों मे स्वीप रंगोली सजायी गई, वहीं कलश यात्रा के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी नारा लगाकर लोगों को मतदान करने प्रेरित किया गया।

इसी तरह मनरेगा और राईस मिल सहित विभिन्न मिलों में कार्य करने वाले मजदूर अपने-अपने कार्यस्थल पर मतदान करने की शपथ ले रहे हैं, तो स्व सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने दीवार लेखन, रैली, पोषण संबंधी फल, सब्जियों से स्वीप सलाद सजाकर, विभिन्न सामाजिक सम्मेलनों में समाज प्रमुखों द्वारा मतदान की शपथ दिलाकर जिलेवासियों को मतदान करने प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा जिले की अन्य महिलाओं के साथ कलेक्टोरेट परिसर से धमतरी शहर तक स्कूटी चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रॉस सोसायटी, रोटरी, इनरव्हील के सदस्य, दिव्यांगजनों सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चौक-चौराहों, बाजार, गलियों में नुक्कड़ नाटक, प्रहसन प्रस्तुत कर सभी मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को जरूर मतदान करने कहा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news