धमतरी

निशुल्क कोचिंग क्लास व कैरियर गाइडेंस
24-Apr-2024 3:40 PM
निशुल्क कोचिंग क्लास व कैरियर गाइडेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 अप्रैल। जिला साहू समाज धमतरी अध्यक्ष अवनेंद्र साहू के निर्देशानुसार झिरिया परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष डेरहू राम साहू के मार्गदर्शन में गौरव ग्राम कंडेल में निशुल्क कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस की जानकारी 5 मई से लगभग एक माह तक निशुल्क क्लास लगाई जाएगी।

झिरिया परिक्षेत्र के 28 ग्रामों के कक्षा 11वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए या सुनहरा अवसर है सभी जाति के विद्यार्थी अपना पंजीयन ग्रामीण अध्यक्ष के पास करा सकते हैं आसपास के विद्यालयों में पदस्थ व्याख्याता जो अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ होंगे। वह अध्यापन कार्य कराएंगे तथा ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली, खेलकूद ,कंप्यूटर ,के बारे में जानकारी एवं स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड क्रॉस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी व समय-समय पर जिला के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

इस परिपेक्ष में गौरव ग्राम कंडेल साहू समाज भवन में बैठक आहूत की गई थी व दानवीर भामाशाह जी जो साहू समाज के आराध्य व प्रेरणा स्रोत हैं उनकी जयंती पर पूजन अर्चन कर धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर परीक्षेत्रीय अध्यक्ष डेरहू राम साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.गणेश प्रसाद साहू ,कोषाध्यक्ष काशीराम साहू, सहसचिव मीनेश कुमार, संयुक्त सचिव डॉ.रामेश्वर साहू,कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रहास साहू, सचिव खोवा राम साहू, भूतपूर्व सैनिक व प्राचार्य देवपुर के. पी. साहू, धर्मेंद्र साहू शिक्षक ,पवन साहू गोपेश साहू जगदीश राम साहू ,टिकेश्वर साहू , जगदीश राम साहू, गौकर्ण साहू टिकेश्वर साहू, गुलजारी साहू ,एवं वरिष्ठ समाजसेवी व माताएं उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news