गरियाबंद

रूपकुमारी से किसानों ने की मुलाकात, बताई समस्याएं
25-Apr-2024 2:41 PM
रूपकुमारी से किसानों ने की मुलाकात, बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 अप्रैल।
गत दिवस फिंगेश्वर क्षेत्र के कई ग्रामों के किसानों ने महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि यदि सुखा नंदी में बैराज बनाया जाता है, तो फिंगेश्वर और छुरा विकास खंड के सैंकड़ों गांव इससे लाभान्वित होंगे। इस पर प्रमुखता से काम करने की बात कही। 

जिस पर रूपकुमारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद ही मेरी पहली प्राथमिकता बैराज बनाने की होगी। भारतीय जनता पार्टी किसानों के जन हितैषी कामों को लेकर काम करती है। खासकर सिंचाई जो कि मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उक्त बैराज की मांग लगभग 10 वर्षों से होती रही है। इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी की रमन सिंह सरकार के द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है और लगभग 80 करोड़ रूपया का बजट ऐस्टीमेट भी बनाकर लगभग तैयार है किंतु बजट पास नहीं हो पाया। सरकार बदल जाने के कारण उस पर काम नहीं हुआ। एक बार पुन: संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा इस क्षेत्र में बैराज का निर्माण हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर के अपनी मांगों को रख रहे हैं। 

श्रीमती चौधरी ने कहा कि यदि वह जीतकर आती है तो बैराज का निर्माण अपनी प्राथमिकता के क्रम में रखते हुए बैराज का निर्माण करने की आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मिंजुन साहू, नरोत्तम सिंह, विनीत उपाध्याय, शंकर साहू, देवचरण साहू, दीनानांथ सहित किसान और भाजपा मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news