गरियाबंद

पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने किया घर-घर जनसंपर्क
25-Apr-2024 2:44 PM
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने किया घर-घर जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है।

प्रचार के अंतिम चरण में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र भाजपा चुनाव समन्वयक एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने विभिन्न क्षेत्रों का दौर व जनसंपर्क कर जनसभा में कमल पर बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम खोरपा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महराज के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान साहू ने लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में देश में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हमारे देश भारत ने प्राचीन काल में रहे विश्वगुरु के तमगे को फिर से हासिल कर लिया है।

आज हमारे देश सुरक्षित और सशक्त होने के साथ-साथ विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस क्रम को आगे जारी रखने के लिए नरेंद्र मोदी को इस बार भी प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है जिसके लिए भाजपा प्रत्याशी को अधिक वोटो से जीतना जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news