धमतरी

महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता भाजपा को सिखाएंगी सबक-दीपक बैज
25-Apr-2024 3:04 PM
महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता भाजपा को सिखाएंगी सबक-दीपक बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 अप्रैल।
प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं को रिचार्ज कर लोकसभा में जीत का परचम लहराने के इरादे से पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कुरुद क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कुछ गांवों में जनसंपर्क कर मोदी सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, नफरत बढ़ाने का आरोप लगा लोगों से इस चुनाव में भाजपा की बिदाई करने का आह्वान किया।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम परखंदा में बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों की आय दोगुनी करने, महंगाई कम करने, स्मार्ट सिटी बनाने जैसे वायदे कर दस साल से देश में राज कर रही भाजपा ने गरीब, मजदूर, किसानों के लिए कुछ नहीं किया, अडानी अंबानी जैसे बड़े कारपोरेट घरानों के लाभ हेतु निति बनाने वाली मोदी सरकार ने देश को खोखला कर दिया है।  

भाजपा शासन काल में मजदूर और किसानों का कमर टूट चुकी है। महंगाई पर मोदी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं। बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। श्री बैज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी देश का पैसा उद्योगपतियों के जेबों में भर रहे हैं। जीएसटी के पैसों को अगर विकास में लगाया जाता तो महंगाई नहीं बढ़ती। 10 साल में युवाओं की बेरोजगारी में बढ़ोत्तरी हुई हैं। जिस पर भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस सरकार आने पर खाद बीज को जीएसटी मुक्त करने, महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देने, रिक्त पदों पर भर्ती, संविधान की रक्षा, मनरेगा मज़दूरी बढ़ाने जैसे वायदे कर ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।

इस मौके पर विधानसभा प्रत्याशी तारिणी नीलम चन्द्राकर, राजकुमारी दीवान,आशीष शर्मा, रमेश्वर साहू, अश्विनी राजपूत, जानसिंग यादव, भीखम यादव, रुपेश चन्द्राकर, महिम शुक्ला, रिजवान रिजवी, कुलदीप, संध्या कश्यप, सुमेरी, तुलसी साहू, नरेन्द्र ढीढी, सुबोध झा, कल्याण, पूनम, रुक्मिणी साहू, पुनुराम, भोला निषाद आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news